शेष है बहुत कुछ
शेष है बहुत कुछ

1 min

243
निरंतर ही तू बढ़ता चल
इन बाधाओं के मार्ग पर
तेरी जीवन की राह की
वो मंजिल अभी शेष है।
हिम्मत कभी न हारना
लंबे सफ़र को देख कर
वो लक्ष्य पूर्ण पाने का
वो विश्वास अभी शेष है।
काली रातें है वक्त की
कभी तो डगमगायेगी
बस खुद में रख हिम्मत
आशाएं सारी अभी शेष है।
हो जायेगा एकाकी
एक समय ऐसा आएगा
मत खोना जोश होश
तेरी आस अभी शेष है।
थक जाए जब चुरकर
चल उठना बस ये सोचकर
कदम दर दर कदम की
वो गणना अभी शेष है।