हिंद ध्वजा
हिंद ध्वजा


महकाऊं हर बाग बगीचे
खिलाऊं हर घर आंगन क्यारी
मिले जी भर दुलार मोहे तो
मैं कहलाऊं बिटिया न्यारी
निर्भय होकर क़दम बढ़ाऊ
अविरल साहस से बहती जाऊं
ना हो कोई टोक तो..
देश हित में हिस्सा बन जाऊं
अपने पूरे गर्व से हिंद ध्वजा फहराऊं।
महकाऊं हर बाग बगीचे
खिलाऊं हर घर आंगन क्यारी
मिले जी भर दुलार मोहे तो
मैं कहलाऊं बिटिया न्यारी
निर्भय होकर क़दम बढ़ाऊ
अविरल साहस से बहती जाऊं
ना हो कोई टोक तो..
देश हित में हिस्सा बन जाऊं
अपने पूरे गर्व से हिंद ध्वजा फहराऊं।