STORYMIRROR

mohammad imran

Inspirational

4  

mohammad imran

Inspirational

मैं मुसलमान हूँ

मैं मुसलमान हूँ

1 min
235

मैं मुसलमान हूँ इसका मुझे गर्व है 

मैं अहले ईमान हूँ इसका मुझे गर्व है 

मुझे शक के निगाहो से देखने वालो 

मैं भी इस देश की जान हूँ इसका मुझे गर्व है 


भारत की आज़ादी में मैंने भी खून बहाया था 

विर संग्रामियों की तरह गोली सीने पे खाया था 

खून से लथपथ था फिर भी देश का ध्वजा लहराया था 

जब साँसें साथ छोड़ गई तो तिरगे में लिपटा घर आया था 


इसी मिटटी में दफ़न हूआ तब जाके सुकून पाया था 

ये धरती मेरी मादरे वतन है मेरे पुरखो ने सिखाया था 

इस पे कोई आंख उठा दे तो नारे तदबीर कहके नोच लूंगा 

नापाक कदम किसी ने भी उठाई तो जमीदोज करके दम लूंगा

 

डरता नहीं तुम्हारी बेबुनियादी बातो से 

कुछ भी करलो तुम छीन नहीं सकते संविधान मेरे हाथो से 

मेरी भी भागीदारी से देश मेरा महान होगा 

विविधतायो में एकता यही हमारे देश का पहचान होगा 


मैं मुसलमान हूँ इसका मुझे गर्व है 

मैं अहले ईमान हूँ इसका मुझे गर्व है 

मुझे शक की निगाहो से देखने वालों  

मैं भी इस देश की जान हूँ इसका मुझे गर्व है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational