STORYMIRROR

mohammad imran

Inspirational

4  

mohammad imran

Inspirational

जिंदगी की हक़ीक़त

जिंदगी की हक़ीक़त

1 min
365


जब लगता है जिंदगी चल पड़ी है 

तो फिर जीरो से शुरुआत करना पड़ता है

हालात सुधर जाते है जब भी 

तो फिर हालात से लड़ना पड़ता है


करवट लेते इस मुख्तसर सी जिंदगी का

खेल देख कर फिर सफर करना पड़ता है

दिल में चाहत के बवंडर को दबा कर 

छोटी जरूरतों का इंतजाम करना पड़ता है


हर बार एक इम्तिहान आ जाता है 

बस हिम्मत बांध कर उभरना पड़ता है

दिमाग सोचता रहता है सैकड़ों बाते 

और दिल को दिमाग से लड़ना पड़ता है


कुछ भी आसान नहीं होता दुनिया में

आपको मुश्किल से झगड़ना पड़ता है

दोस्तो ऐसा ही है ये जिंदगी का सफर

इस में तप कर ही निखरना पड़ता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational