STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action Classics

4  

Vimla Jain

Tragedy Action Classics

एक आम आदमी की अधूरी डायरी

एक आम आदमी की अधूरी डायरी

2 mins
375

मैं हूं एक आम आदमी की डायरी जो हमेशा लोगों से छिपा कर लिखी जाती है।

मुझ में सब आम आदमी जिसकी मैं डायरी होती हूं उसके सारे राज छिपे होते हैं।

जी हां मैं हूं एक आम आदमी की डायरी। 

मुझे खुशी है कि मैं आम आदमी की ही डायरी हूं , किसी डॉन की नहीं।


नहीं तो मेरे में उसके अपराध का कच्चा चिट्ठा लिखा होता ,

और पुलिस मुझे तलाश रही होती।

खुशनसीब हूं, मैं कि आम आदमी की डायरी हूं।

मुझ में लिखे हैं वह सुख दुख भरे पल जो तुमने जमाने से छुपाए मगर मुझको बताएं।

इसमें लिखी हैं वे इच्छाएं जो चाह करके भी पूरी ना हो पाए

इसमें लिखे हैं वे सपने जो हमने अपनी तरह से पूरे करे।

 अधूरी इच्छाओं को दूसरी तरफ मुड़कर उनको पूरा करा।


खुशनसीब हूं मैं कि मैं तुम्हारी डायरी हूं

जी हां मैं आम आदमी की ही डायरी हूं।

कुछ पन्ने इसमें अधूरे हैं।

 कुछ पन्ने इसमें पूरे हैं।

 जिस समय जो मिला वह लिख दिया। तो कुछ पन्ने कोरे हैं।


उस समय जो करा वो लिख दिया

मगर फिर भी कुछ ख्याल अधूरे तो अधूरे रह ही जाते हैं।

 जो पन्नों पर नहीं उतारे जाते हैं।

कुछ पन्ने अधूरे रहे और मेरी डायरी अधूरी रह गई।


यह है मेरी आम आदमी की अधूरी डायरी। 

डायरी आपकी मन की भाषा होती है।

 जिसको ज्यादा साझा नहीं किया जा सकता है।

इसीलिए वह क्वॉरेंटाइन होती है। अपनो से सबसे छुपा के रखी जाती है।

लोगों में शाया नहीं किया जाता है।


इसलिए मैंने प्रतियोगी डायरी लिखना बंद करा।

क्योंकि अपनी रोजिंदा दिनचर्या खोल देना मुझे पसंद नहीं।

और इसी कारण रह गई मेरी डायरी अधूरी।

यह दास्तान है मेरे जैसे एक आम आदमी की अधूरी डायरी की अधूरी कहानी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy