STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Action Inspirational

3  

राजेश "बनारसी बाबू"

Action Inspirational

महिला दिवस और एक मजदूर महिला

महिला दिवस और एक मजदूर महिला

1 min
856



बच्चे को पीठ पर बांधे बोझा उठाती एक मासूम औरत 

दर्द से कराहती अपने जख्म को अपने बच्चों से छुपाती एक औरत

अपना पेट काट कर अपना निवाला अपने 

बच्चे को खिलाती एक औरत

जब बच्चा रोता अपने धूल से सने हाथों को साफ कर ममता से स्नेह, दुलार से पुचकारती एक औरत

जब साथ के कर्मचारी गलत नजरों से देखते उन्हें अपने शक्ति रूप धारण कर कसके थप्पड़ लगाती एक औरत

आज छोटी बेटी की फीस भरने हेतु कड़ी धूप में ईंट और बोझ उठाती एक औरत

कल गलत नजर से देखने वाला शख्स आज हैप्पी विमेंस डे बोल गया उसे भी माफ कर आई एक औरत 

पसीने से व्याकुल धूप में तड़पती फिर बच्चे को पीठ पे बांध और कही ज्यादा मेहनत करती एक औरत

बच्चे के स्कूल के लिए टिफिन बनाते वक्त आज तेल से जल गई एक औरत

कल शराब पीकर आया पति बुरी तरह पीटा अपने चोट को पल्लू से छुपाती औरत

महिला दिवस के दिन एक मजदूर महिला अपना परिचय सब से करवाती एक साहसी औरत



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action