Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

AMAN SINHA

Drama Tragedy Fantasy

4  

AMAN SINHA

Drama Tragedy Fantasy

मेरे नाम की पाति

मेरे नाम की पाति

2 mins
250


आज गाँव से पाति आई, मां के चरणों की मिट्टी लायी

वैसे तो ये बस धूल है लेकिन, इसमें अपनों की महक समाई

पाति में सबके हिस्से है, सबके अपने-अपने किस्से है

कहीं प्रेम है, कहीं वात्सल्य है, और पिता के दर्द छिपे है


जैसे-जैसे पाति खुलती, याद सभी की साथ में चलती

सब के मन की बात है उसमें, शब्द भाव में है घुल जाती

लिफ़ाफ़े पर नाम मेरा है, अंदर सारा हाल लिखा है

क्यूँ परदेशी मैं बन बैठा हूँ, सभी के मन को ये खलता है


थल की दूरी पाट दे कोई, मन की दूरी पाट ना पाए

देश पड़ोसी हो तो क्या है, जो वो मन का मीत ना होए

अबके बरस जो फसल उगाई, बिन मेरे ना होत कटाई

अंधियारी सुनी कुटिया में, तुझ बिन न दीप जलावे कोई


वैसे तो सब ही ज़िंदा है, पर दिखने में लगते मुर्दा है

आँख से आँसू अब ना बहते, जब डोर लहू जुड़े न रहते

तोरे बापू कुछ ना कहते, तेरे आहट को तकते रहते

माँ भी तेरी चल ना सकती, पर तुलसी की फेरे करती


तेरी बहुरिया बन गयी दासी, तुझ बिन उसकी यौवन उदासी

बस सिंदूर का शृंगार दिखे है, मन तो लाचार दिखे है

डोली चढ़त बहनिया बोली, क्यूँ ना तेरे संग वो रो ली

क्यूँ तुझसे मिलने के पहले, हाथ ये उसकी पीली होली


अब तो वो बरगद भी सूखा, जिसमें तूने जान था फूंका

ताल का पानी हो गया खारा, तेरे जाने से जल गया सारा

अब तो लौट तू घर को आजा, एक बात को दरस दिखा जा,

ऐसे धन का करना क्या है, जब अपनों से दूर रहना है


इतना तो हम कर पाएंगे, तेरा पेट भी भर पाएंगे

पर जो तू हमरे साथ ना होगा, हम एक दाना ना खा पाएंगे

जैसे तुझ तक पाति पहुंचे, अपनी बेचैनी भी पहुंचे

पांव तेरे रुके न तबतक, जब तक तू घर को ना पहुंचे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama