"मेरे हक में सारा जहान हो जाए।
"मेरे हक में सारा जहान हो जाए।
काश तेरे दिल में मकान हो जाए,
मेरे हक में सारा जहान हो जाए।
तेरे दिल में मुझे उम्र कैद मिल जाए,
मुझे सफलता का आसमान मिल जाए।
काश मिल जाए तेरी प्यार भरी नजर,
मेरे अतृप्त मन को सुकून मिल जाए।
रखी है कुछ बाते मन की तलहटी में,
काश उसे अलफाजों की जुबान मिल जाए।
काश मिल जाए तेरी एक झलक,
तो प्यासे रूह को भगवान मिल जाए।

