मेरा प्यार
मेरा प्यार
इतना प्यार करते हे तुमसे की कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है की तुम बिन रहा नहीं जाता।
तुम्हारा इंतजार करना हमें छोड़ना भी नहीं आता,
आदत बन गई है हमारी कभी भूलना नहीं आता।
तुम्हारा खूबसूरत चेहरा देखे बिना चैन नहीं आता,
क्या हाल होता है हमारा वो बयान नहीं कर पाता।
तुम्हारा बेशुमार हुस्न देखकर हमसे रहा नहीं जाता,
तुमको ख्वाबों में देखकर हम को सुकून नहीं आता।
अब न तड़पाना, न तरसाना, हमसे सहा नहीं जाता,
"मुरली" तस्वीर दिल में है, उसे मिटाना नहीं जानता।

