STORYMIRROR

Indraj Aamath

Romance Others

4  

Indraj Aamath

Romance Others

मेरा महबूब है कैसा

मेरा महबूब है कैसा

1 min
24

बरसते मेघ से मैंने पूछा

मेरा महबूब है कैसा,

कुछ पल सोचा और 

फिर मुझसे ये बोला


तपती दोपहर को देखा है

बारिश को बरसते देखा है,

सावन में तेरे इंतजार में 

महबूब को तड़पते देखा है।


बरखा से सूखी धरती की

प्यास को बुझते देखा है,

चेहरे पर विरह की वेदना में

महबूब को सिसकते देखा है।


सावन के भरे तालाबों में

मेढक को उछलते देखा है,

हाथ में कागज की नाव लिए

महबूब को चहकते देखा है।


बारिश में टूटी छत के नीचे

छिनता एक बचपन देखा है,

बूंदों से भीगे उस चेहरे पर

लबों पर तेरा नाम देखा है।


बहुत बातें है तुझे बताने को

उसको करीब से देखा है,

सावन के रिमझिम मौसम में

मिलने को तड़पते देखा है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance