STORYMIRROR

Kishor Zote

Tragedy

3  

Kishor Zote

Tragedy

मौत

मौत

1 min
524


अब ऐसे द्वार खड़ा हूँ

जहाँ से मौत दिखती है 

जी ली अपनी जिंदगी 

चल मेरे साथ कहती है


कहना चाहता हूँ कुछ

लेकिन वो सुनती कहाँ है 

वो तो है मस्त मग्न

अपनी आगोश में लेती है


जिंदगी सच है या मौत

अब ना समझ आता है

बस एक धुंधलापन

परछाईं अपनी ही दिखती है


है यह मौत का दरवाज़ा

फेरा जन्म मृत्यु का लगता है

जिंदगी की असली सच्चाई

वो सिर्फ मौत ही होती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy