अनमोल
अनमोल
जिंदगी खेल नहीं
मिलती है एक बार
अनमोल है यह तो
संभाल रखो हर बार
जिंदगी जिंदा दिलों की
जिंदा दिल से जियो इसे
कभी भी ना समझो यारों
किसी का लादा बोझ इसे
जिंदगी के मजे ले लो
ना मिलेगी ये दोबारा
वो ढूंढ ही लेगी देखो
घर का पता हमारा
करते है कुछ काम ऐसा
सब रखे याद हमेशा
हमे देंगे हर हालत में जवाब
लड़ेंगे, जीतने से राकेगा
कौन हमे
