याद
याद
1 min
172
याद रखने के लिए
सिर्फ श्राद्ध न करें
चलो याद मे उसके
एक पेड़ तो लगाएं।
मर गये वो अब
खाना कौन खाये
छोड़ दे यो बातें
अकल ठिकाने आए।
जिंदा इंन्सान से
प्यार करो यारों
मरने के बाद
आंसू ना बहाओ यारों।
श्राध्द करना छोड़ दो
इसमे काई बात नहीं,
माता पिता चरण सेवा
स्वर्ग ओर कहीं होता नहीं।
