आँसू
आँसू
1 min
192
छुपा लेते है आँसूओं को
मुस्कुराते रहते हरदम सही
बात यूं ही छेड़ी जाती है
क्योंकि लड़के रोते नहीं
होती है तकलीफ़ उन्हे
बात यह मान लेते नहीं
लड़का है तू समझ ले
बात कोई सुनता नहीं
लाड प्यार सब उसे ही
और किसी को भी नहीं
अकेलापन उसका कभी
कोई महसूस करता नहीं
वो ना करे काम घर का
झाड़ू पोछा यह काम नहीं
तू लड़का है लड़के की तरह
लड़की के तरह रो ते नहीं
