STORYMIRROR

Archana Saxena

Romance

4  

Archana Saxena

Romance

मौसम बदल गया

मौसम बदल गया

1 min
335

पतझड़ से जीवन में फिर से वसंत खिल गया

कुछ इस तरह तेरे आने से मौसम बदल गया


हवाएँ कान में आकर हौले से गुनगुना गईं 

झूमती हुई डालें इक गीत मधुर गा गईं

हँसने लगा फूल कली फिर से शरमा गई

भँवरा भी झूम कर कली से कान में कुछ कह गया

कुछ इस तरह तेरे आने से मौसम बदल गया


काश जो तुम पास रहते कहीं भी न जाते 

विरहन को विरह में तुम इतना न तड़पाते

जो दिल में दबी अगन थी उसे इतना न सुलगाते

आना तेरा इस अगन को शीतल फुहार दे गया

कुछ इस तरह तेरे आने से मौसम बदल गया


मैं जानती हूँ कदम तेरे रोकना मुमकिन नहीं

तू तो है बहता दरिया बाँध पाना नामुमकिन सही

बन जाती अगर बादल तेरे साथ चलती हर कहीं

डरती हूँ पर बादल को झोंका पवन का गर ले गया

कुछ इस तरह तेरे आने से मौसम बदल गया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance