STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

4.8  

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

मैं आफ़ताब हूँ

मैं आफ़ताब हूँ

1 min
298


आफ़ताब हूँ रोज़ निकलता हूँ

कुछ अंधेरे रोशन करने

मायूसियों के अब्र हटाकर

यहां वहाँ खुशियाँ भरने


कितने चिराग रात के साये में

जलते, टिमटिमाते, बुझते हैं

काली चादर को चीर कर

आता हूँ उम्मीदें फिर जगाने


बेहोश, मदहोश, थका, बेबस

बेसुध, पड़ जाता इंसान रात भर

दिन का आगाज़ मैं करता हूँ

साथ उसके आंखें दो चार करने


सारी कायनात को चमकाता हूँ

अपनी सतरंगी खिलती चादर से

जगाता हूँ नींद से ए मेरे दोस्तों

याद दिलाता हूँ, जीयो सपने अपने


कौन मेरी हकीकत से वाकिफ नहीं

मैं डलता नहीं बस छोर बदलता हूँ

टिका हूँ एक जगह सुस्ताये बिना

जलता रहता हूँ कायनात रोशन करने…



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational