मै इश्क हुँ
मै इश्क हुँ
मुझे इबादत मानोगे
तो मैं इबादत हूँ
मुझे खुदा मानोगे
तो मैं खुदा हूँ
मुझे अल्फाज मानोगे
तो मैं अल्फाज हूँ
मुझे खामोशी मानोगे
तो मैं खामोश हूँ
मुझे दुआ मानोगे
तो मैं दुआ हूँ
मुझे एतबार मानोगे
तो मैं एतबार हूँ
मुझे इन्तज़ार मानोगे
तो मैं इन्तजार हूँ
मुझे ख्वाब मानोगे
तो मैं ख्वाब हूँ
मुझे दिल से मानोगे
तो मैं इश्क हूँ

