STORYMIRROR

ARVIND KUMAR SINGH

Abstract Romance

4.5  

ARVIND KUMAR SINGH

Abstract Romance

उड. जाऐ मेरी निंदिया

उड. जाऐ मेरी निंदिया

1 min
196


कब से था इंतज़ार मुझे

अबके होली आने का

फुहार बीच तेरे प्यार के

रंगों में खो जाने का


रंग गुलाल अबीर लगा 

माथे चौडी़ सी बिंदिया

अब के ऐसी होली कर 

उड जाऐ मेरी निंदिया


इंन्द्रधनुष बना रंगों का

उतार दे मेरे अंगों पर

सात जनम जो लिखा रहे 

तेरा नाम प्यार के रंगों पर


भागूंगी न मैं बचने को

तू रंग दे मुझे पकड़ के

नश नश में भर दे प्यार

बाहों में मुझे जकड़ के।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract