लेखक अरविन्द कुमार सिंह एक सार्वजनिक उपक्रम के वरिष्ठ प्रबंधक पद से सेवानिवृत होकर एक अधिवक्ता के रुप में दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायालयों तथा दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं. लेखक ने जीव विज्ञान में बी.एस.सी. की डिग्री के पश्चात् उपरोक्त नौकरी के दौरान ही न केवल एम.ए., एम.बी.ए.,... Read more
लेखक अरविन्द कुमार सिंह एक सार्वजनिक उपक्रम के वरिष्ठ प्रबंधक पद से सेवानिवृत होकर एक अधिवक्ता के रुप में दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायालयों तथा दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं. लेखक ने जीव विज्ञान में बी.एस.सी. की डिग्री के पश्चात् उपरोक्त नौकरी के दौरान ही न केवल एम.ए., एम.बी.ए., पी.जी. डिप्लोमा, एल.एल.बी. तथा एल.एल.एम. की उपाधियां अर्जित कीं बल्कि अनेकानेक खेल-कूद व सांस्कृातिक गतिविधियों व कवि गोष्ठियों में भी विभिन्नि पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं. हिन्दीं कविता लेखन में उनकी विशेष रुचि के कारण अपने इस शौक में भी उन्होंने निरंतरता बनाए रखी है. लेखक एक अच्छा मंच पाने के लिए स्टोरीमिरर का तहे दिल से आभार प्रकट करता है. Read less