माफ कर दे
माफ कर दे
हां पता है मुझे तुने बहुत
अरसे बाद चैन की सांसें ली होंगी
आसमाको इतना साफ सुनहरा
बहुत दिनों बाद देखा होगा
जिम्मेदारी थी मेरी के तेरा
अच्छे से रखूँ ख्याल
कल से करुंगा ये बोलते
निकल गऐ इतने साल
बहुत हुई गलतियां हमसे
और भुगतना पड़ा तुझे
हे धरती बड़ा गुनहगार हूँ
तेरा माफ कर दे अब मुझे।
