मोहब्बत
मोहब्बत
मोहब्बत की है तो ही जानो
मोहब्बत का है राज क्या
मोहब्बत के सर पे होता
मोहब्बत का ताज क्या
मोहब्बत में दिल को आती है
दूसरे दिल की आवाज क्या
मोहब्बत में दिल करता है
मोहब्बत का रियाज क्या
मोहब्बत है आसमां में
मोहब्बत हर सांस में
मोहब्बत हर एक जगह है
मोहब्बत आवाज में
मोहब्बत में कुछ कमियां है
मोहब्बत में खामियां
मोहब्बत है एक देखना है
मोहब्बत आजादियां
मोहब्बत ही है मोहब्बत का वास्ता
मोहब्बत तो एक है प्यार का ही रास्ता।
