धरती का भगवान
धरती का भगवान
डॉक्टर ही मनुष्य का
जीवन को सुरक्षित रखता है,
अच्छे स्वस्थ ले लिए सदा
उचित सलाह ही देता है,,
मृत्यु के वार से बचा कर
नवीन जीवन प्रदान करता है,
इसलिए सारा जग उसको
धरती का भगवान कहता है,
चौबीस घंटे पर सेवा में
हर पल तत्पर रहता है,,
सर्दी हो या ही गर्मी
ना कभी आराम करता है,,
वो दर्द भी देता है,
लेकिन आराम देने के लिए,,
वो दवा कड़वी तो देता,
पर ठीक होने के लिए,,
ऐसा दूसरा कोई यहां
ऐसा फरिश्ता मिलता है।
