बच्चा है वो..
बच्चा है वो..
1 min
205
तुझे क्या समझता है
इतना बड़ा होकर भी कुछ
क्यों नहीं समझता तू
तेरे बोलने से क्या फ़र्क
पड़ता है
जहां बोलना चाहिए वहां
कुछ क्यों नहीं बोलता तू
तुझ से ज्यादा हमने दुनिया
देखी है
अक्सर बड़े बच्चों से ये ही
बात करते है
अपनी हिसाब से बड़े बच्चों को
छोटा या बड़ा बनाते है
