बेदर्दी बालम
बेदर्दी बालम
मेरे दिल में लगी है आग तू ,
ओ बेदर्दी बालम क्या जाने?
तेरे मिलन की लगी है मुझे आस तू ,
मेरी मिलन की तड़प क्या जाने?
रोती रही हुं मैं तेरे बिना बालम,
कब तू मिलेगा मुझ को?
इंतजार करती हुं तेरा रात दिन,
कब दिल में समायेगा मुझ को?
आंसू बहाती हूँ तेरे विरह में तू ,
आंसुओं की कीमत क्या जाने?
तेरे मिलन की लगी है मुझे आस तू ,
मेरी मिलन की तड़प क्या जाने?
तुझ बिना मेरी रातें कटत है,
गिन गिन नभ के सितारे,
प्यासी हूँ तेरे प्यार के लिये मैं,
आजा ओ बलमा प्यारे।
दिल मेरा हुआ बेकरार "मुरली",
दिल की धड़कन तू क्या जाने?
तेरे मिलन की लगी है मुझे आस तू ,
मेरी मिलन की तड़प क्या जाने?

