मानो या न मानो
मानो या न मानो
रखना स्वास्थ्य ठीक अपना,
पीने से पहले पानी को सदा ही,
करके को शुद्ध तुम उसको छानो।
रिश्ते बनाने हैं आवश्यक,
बनाने से पहले व्यक्ति की पहचान ,
रिश्तों के स्थायित्व हेतु परमावश्यक।
भले कम पर सदा सुपात्र से संबंध बनाना,
दुनिया में हैं जो तुमने बनाए हैं रिश्ते,
सदा निभाना उनको अपनी ताकत भर।
नहीं विकल्प कि मानो या नहीं मानो,
विश्वास होती है हर रिश्ते की नींव,
निभा के वचन रिश्ते की सदा ही रखें लाज।
