मां
मां
मां बन जाना क्यूं नहीं आसान,
हो नहीं सकती ये बयान।
किसी अनजान घर में आना
खुद को उसकी हवाले करना,
सच में नहीं है आसान।
मां पापा को पीछे छोड़ कर
बाबुल के आंगन की भूल कर,
नये घर को अपना बना कर
चलना, सच में नहीं है आसान।
खुद की तन मन को समर्पित करके,
बच्चे को खुद मै संभाल के,
मां बन जाना नहीं है आसान।
अपनी निदों को गायब करके
भूक को मिटा के,
मां होना नहीं है आसान।
उंगली पकड़कर चलना शिखाना
आंचल के साया में बच्चे को बड़ा करना,
सच में नहीं है आसान
मां बन जाना सच में नहीं है आसान।
