माँ की आंख
माँ की आंख
तुमनें क्रोध से, निकृष्टता से क्यों कहा माँ की आंख.
कुछ और कहना चाहते थे
लेकिन सभ्यता ओढ़ ली, गाली देते समय
हाँ, मेरी माँ के पास दो आंखें हैं
जिनमे इस समय मोटे लेंस का चश्मा लगा हुआ है
जो स्पष्ट नहीं देख पाती
तुमने क्यों गाली में मेरी माँ की आंख का जिक्र किया
मेरी बुजुर्ग माँ का तुम्हारे क्रोध से क्या लेना देना
दो मर्दों की लड़ाई में माँ, बहिन का क्या लेना देना
गाली देना है तो बाप की आंख कहो
मेरा बाप आंख निकाल लेगा तुम्हारी
बाप की आंख देख भी नहीं पाओगे
एक बंद है, दूसरे में मोतियाबिन्द है।
