STORYMIRROR

Sangeeta Aggarwal

Tragedy

4  

Sangeeta Aggarwal

Tragedy

मां बाबा सा प्यार कहीं नही

मां बाबा सा प्यार कहीं नही

1 min
238

छोड़ के आए हम वो गालियां

जहां बचपन अपना बीता था

छोड़ आए वो घर आंगन

जो हंसी से हमारी जीता था

मां बाप और भाई बहन

सखी सहेलियों का संग भी छूटा है

जैसे कोई खिलता फूल

डाल से अपनी टूटा है

पीहर की सब अल्हड़ता

सब नाज़ हमने छोड़ दिया

जिम्मेदार पत्नी और बहू का

लिबास जैसे कोई ओढ़ लिया

बात बात पर खिलखिलाने वाली ने

खामोशी की चादर तानी है

एक बहू , पत्नी बनने की

क्या कीमत होती ये आज जानी है

जब मुंह अंधेरे उठती हूं

और रात घनेरी सोती हूं

तब मां तुझे मैं याद करके

अकेले में चुपके से रोती हूं

सबकी फरमाइशें पूरी करती

अपनी इच्छाएं जब दबाती हूं

तब तब बाबा तुझे याद कर

सो सो मौत मैं मर जाती हूं

बन सके जो पीहर बेटी के लिए

ऐसा जग में कोई ससुराल नहीं

मां बाबा सा इस जग में लाडो को

कर सकता कोई प्यार नहीं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy