STORYMIRROR

Aditi Vats

Tragedy

3  

Aditi Vats

Tragedy

आपके बिना

आपके बिना

1 min
122

आज आपके बिना पहली दिवाली मनाई

त्यौहार तो और भी मनाए

दिवाली पर सबसे ज्यादा आपकी खली कमी ।


वो सुबह आपको बधाई देना 

आपसे आशीर्वाद लेना 

पूरे दिन सजावट करते वक्त आपसे बातें करना ।


जैसे जैसे सांझ पास आने लगी

आपकी कमी बढ़ने लगी

और आंखों में नमी बढ़ने लगी।


पूजन पर आपकी छवि पापा में दिखना

वही आपकी तरह ही पापा का बैठना 

और हमारा सबका मजाक करना।


आपका कहना चुप रहो कुछ देर 

ठीक उसी ढंग पापा का कह देना 

और मजाक करते हुए आंखें नम रहना कुछ देर।


ए दादा जी, आपकी याद हम सबको आना

सबका अपने आसुओं को छिपाना

और आपके बिन ये पहली दिवाली मना लेना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy