अंबर को चमकाए दीवाली
अंबर को चमकाए दीवाली
अमावस में जगमगाए दीवाली,
सबके मन को भाए दीवाली ।।
मन में उत्साह जगाए दीवाली,
तिमिर को दूर भगाएं दीवाली ।।
अंबर को चमकाए दीवाली,
खुशियों लेकर आए दीवाली।
मिष्ठानों का भोग लगाए दीवाली
सुख समृद्धि को बढ़ाए दीवाली ।।
मुख पर मुस्कान सजाएं दीवाली,
खुशियों की सौगात लाए दीवाली ।।
