STORYMIRROR

Raakesh More

Romance Tragedy Others

3  

Raakesh More

Romance Tragedy Others

टूटे हुए दिल से

टूटे हुए दिल से

1 min
181

टूटे हुए दिल से कोई 

उम्मीद ना करना 

मुझसे प्यार की कोई 

जिद ना करना || 0 ||


दिल भरा है प्यार से 

अब दूर मैं रहता हूँ 

कौन कहता है अब 

मजबूर मैं रहता हूँ 

जिद के प्यार का मैं बनूँ 

मुरीद ना करना || 1 ||


जीना है मुझे प्यार बिना 

अब डर लगता है 

रह रह कर दिल में 

क्यों प्यार जगता है 

देख मुझे प्यार में 

शाहिद ना करना || 2 ||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance