राह
राह


मुश्किल रहता है ?
क्यों हर काम ,
काम से पहले ही बिगड़ जाता है ?
क्यों हर दिन सूरज सिर्फ
पूर्व दिशा से ही आता है ?
क्यों कभी कभी बिन
हवा के झोके से भी सब कुछ टूट जाता है ?
क्यों कभी कोई किसका
हमेशा के लिए नहीं रहता है ?
क्यों हमसे हमारा कोई अपना
हमें वादा करके छोड़ कर चला जाता है ?
क्यों हमारी एक बार दिल टूट जाने के बाद
किसी और से दिल जोड़ने को यह दिल हमेशा नाराज रहता है ?
क्यों हम कभी एक बार भरोसा टूट जाने के बाद
किसी और को भरोसा के लायक नहीं समझते है ?
कुछ सवाल थे मन जिसकी जवाब ढूंढ रही हूं।
आप जानते हैं तो दे सकते । कैसी लगी कृपया जरूर बताना।