STORYMIRROR

Barsha Mallik

Romance Fantasy

4  

Barsha Mallik

Romance Fantasy

तुम ही आना

तुम ही आना

1 min
367

जो आते हैं मेरे खाबो में हर रोज़

जिनके लिए बेचैनी सी रात है मेरी हर रोज़

बिन देखे ही मुझे जिससे प्यार है

क्या उनको भी मेरा ही इंतज़ार है ||


देखे नहीं जिसको कभी ये आँखें मेरी

दुआ में शामिल है जो,

हर दोस्त मेरी

ना जाने वो कब मिलेंगे मुझे

हकीकत में मेरी ||


बदलती हुई दुनिया को देख कर

डर सा लगता है

अंजाने रिश्तों में उलझने को डर सा लगता है

दिल ही तो है आख़िर..

सब जानते हुए भी,

प्यार की राह पर चलने को

पल थोड़ी ही लगती है ||


ख्वाबों में जो आते हो मेरी

असल में भी तुम ही आना

जब भी आना प्यार लाना

तुम ही आना

बस तुम ही आना...


Thanks for your patience…

Lots of love …

Once again thank you all…


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance