तुम ही आना
तुम ही आना
जो आते हैं मेरे खाबो में हर रोज़
जिनके लिए बेचैनी सी रात है मेरी हर रोज़
बिन देखे ही मुझे जिससे प्यार है
क्या उनको भी मेरा ही इंतज़ार है ||
देखे नहीं जिसको कभी ये आँखें मेरी
दुआ में शामिल है जो,
हर दोस्त मेरी
ना जाने वो कब मिलेंगे मुझे
हकीकत में मेरी ||
बदलती हुई दुनिया को देख कर
डर सा लगता है
अंजाने रिश्तों में उलझने को डर सा लगता है
दिल ही तो है आख़िर..
सब जानते हुए भी,
प्यार की राह पर चलने को
पल थोड़ी ही लगती है ||
ख्वाबों में जो आते हो मेरी
असल में भी तुम ही आना
जब भी आना प्यार लाना
तुम ही आना
बस तुम ही आना...
Thanks for your patience…
Lots of love …
Once again thank you all…

