सपनों में उलझकर
सपनों में उलझकर
1 min
132
सपनों में उलझकर
कहीं खो जाते है हम
पर हकीकत में आकर
फिर से रो पड़ते हैं हम ।।
जिंदगी वह नहीं जो हमने कभी,
किताबों में पढ़ा था या कहानी में सुना था ।।
जिंदगी तो वह है जो कभी हमने सपनों में भी नहीं सोचा था।।
बचपन कट जाते हैं यूं ही खेल खेलते खेलते ,
बड़े हो जाते हैं यूं ही देखते देखते,
अब सोचा करते हैं हम..
क्यों हो गए हम इतने जल्दी बड़े..
तो वहीं छोटे में ही रह जाते।
तो कुछ तो अच्छा होता।।
छोड़ भी यह सब कुछ न सही
वह वक्त ही थोड़ी देर और रुक जाता।
तो शायद हमको आज सपनों में उलझना न पड़ता।।
