STORYMIRROR

Krishna singh Rajput sanawad

Drama

3  

Krishna singh Rajput sanawad

Drama

लूट की दुकान

लूट की दुकान

1 min
258

लाल बत्ती लाल रंग ही लाल रंग से स्पष्ट होता है

यह रंग खतरे का रंग होता है

लाल बत्ती जनता को दो जगह

देखने को मिलती है

और दोनों जगह उसका काम एक ही होता है


जनता के पैसे लूटना अगर लाल बत्ती बात करें

नेताओं के तो वह केवल देश के लिए

बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन काम पूरा नहीं करते


और 1 साल में इतने घोटाले कर देते हैं

जैसे कि 10 साल तक पूरे देश की गरीबी

और बेरोजगारी खत्म हो जाए


दूसरी लाल बत्ती देखने को मिलती है

जिसका काम तो होता है लेकिन लाल बत्ती जलने पर

स्कूटर वाला जरा सा भी आगे निकल जाता है


तो ऐसे होता जैसे उसने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया

और उसे चालान भरना पड़ता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama