STORYMIRROR

Krishna singh Rajput sanawad

Others

3  

Krishna singh Rajput sanawad

Others

किसके लिए

किसके लिए

1 min
218

किसके लिए डाले..

स्टेटस किसके लिए ऑनलाइन आये..


खुदा कोई ऐसा शख्स तो बना...

जिसकी यादें हमें भी सताए..


करती रहे वह चैटिंग रात भर हमसे..

खुद भी ना सोए और हमें भी वह जगाये..


किस के लिए डाले स्टेटस..

किसके लिए ऑनलाइन आए...


बाटें हमारी खुशियां उससे ..

कभी उसकी हम खुशियों में झूम जाए ...


कहे वह हमें सोना डियर बाबू ...

कभी हम उसे बेटू तो कभी जानू कह कर बुलाए...


किसके लिए डाले स्टेटस..

किसके लिए ऑनलाइन आये...


रोने ना दे जिंदगी में कभी उसे हम..

भीगी बारिश में वह हमारे आंसू पहचान जाए ...


बस देखता रहूं मैं स्टेटस उसके ...

वह हर वक्त ऑनलाइन मेरी डीपी देखने आये..


किसके लिए डाले स्टेटस..

किसके लिए ऑनलाइन आये..


खुदा कोई ऐसा इंसान तो बना..

जिसकी यादें हमें भी सताए.....।



Rate this content
Log in