खुशनसीब
खुशनसीब
1 min
395
हर एक लम्हा हसीन था
हर एक लम्हा हसीन था
जब मैं अपने परिवार के करीब था
अंदाजा इसी से लगाइए मेरे खुशकिस्मती का
कि मैं उनके हर खुशी में उनके साथ शरीक था
हर एक लम्हा हसीन था जब मैं अपने परिवार के करीब था.
दौलत तो खूब जमा रखी थी हमने जमाने भर की..
दौलत तो खूब कमा रखी थी हमने जमाने भर की..
मगर जब पाया प्यार उनका तब ख्याल आया
कि यार अब तक पैसे होते हुए भी मैं गरीब था..
हर एक लम्हा मेरी जिंदगी का हसीन था
जब मैं अपने परिवार के करीब था
