लड़की की ताकत
लड़की की ताकत
लड़की है शक्ति का रूप,
ये है शांति दूत,
ये है मेहनत की मिसाल,
इसका नहीं कोई दूसरा जवाब।
बचपन में ये,
छोटे भाई बहनों को संभालती,
परिवार की होती लाडली,
जब होती बड़ी,
तो दूसरे घर जाती,
दो परिवारों को संवारती।
जब मां-बाप हो जाते बूढ़े,
तो उनका सहारा बनती,
बिमारी में दवा दारू करती,
कभी डाक्टर, कभी साथी,
कभी सलाहकार लगती।
लड़की की ताकत,
है दुनिया में सबसे प्रभावशाली,
इसके बिना दुनिया नहीं जँचती।
