STORYMIRROR

Shrddha Katariya

Tragedy Inspirational

4  

Shrddha Katariya

Tragedy Inspirational

क्यूं???

क्यूं???

1 min
300

मंजिल अगर सही है..

तो हम इतने भटके क्यूं...

अगर रास्ता हमारा सही था

तो आज हम अकेले है क्यूं ?


हर दफा लगता है की 

कोई तो कमी रह जाती कही...

वरना इतनी बार फिसलते क्यूं ?


कुछ कर के दिखाना है 

या फिर खुद को पाना है ?

ये हर बार के मसले है क्यूं ?


जिंदगी के फैसले भी 

बड़े अजीब है।

वरना हम यूंही हम हारते क्यूं ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy