तू ही रब
तू ही रब
दे इजाजत तो तेरे कंधे पर सर रखना है
थोडासा सारी के पल्लू ढंक सर रखना है।
सितारों की दुनिया सज रही हे मेरे ख्यालों में
तेरे संग यह आसमां रात भर तकना है।
तू अगर चाहे तो रह सकता हे मेरे दिल में
मुझे तो अब तेरे ही दिल में मेरा घर करना है।
चाहत और इबादत दोनो होगी
तू चाहे या ना चाहे तुझे ही मेरा रब करना है।

