एक लम्हा तेरी याद का....
एक लम्हा तेरी याद का....
एक लम्हा मैने जी लिया ...
खुशी का हर कतरा मैने पी लिया
तेरे घर से आती हर गलियों से...
मैने तेरे दीदार का सौदा कर लिया
तू दिखे या ना दिखे पर ...
आसपास तेरे होने मैने का एसास कर लिया
वो एक लम्हा था जिसमे हम साथ थे...
आज वो लम्हा है जहां मैं और तेरी यादें साथ हैं
इन्हीं लम्हे में मैने सारा जमाना जी लिया।

