STORYMIRROR

Anuradha Negi

Drama

3  

Anuradha Negi

Drama

क्या कहना उनका...

क्या कहना उनका...

1 min
157

जो कभी कहते थे रहेंगे साथ हर दम

उन्हें समय नहीं होता है आजकल,

हमने शिकायत की इस गुनाह की

वे बोले तू जरूरी नहीं अब हर पल।

मैंने पूछा अब ऐसा हुआ क्या खास है

ना तुम्हें परवाह मेरी न कोई प्यास है,

वे बोले कभी चुप भी रह लिया कर

पहले ही चुभती कानों को आवाज है।

मैं बोली बस वो गुनाह तो बता दो मेरा 

जिससे तुम्हें खलती मेरी हर बात है ,

वे बोले समझा करो वक्त नहीं मिलता

कहने करने, को और भी काम काज है।

    



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama