STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Drama

2  

Shyam Kunvar Bharti

Drama

कुम्भ मेला प्रयागराज

कुम्भ मेला प्रयागराज

1 min
508


गंगा यमुना सरस्वती का संगम प्रयाग राज

हिन्दु संत महात्माओं का हुआ कुम्भ संगम आज।


देश ही नहीं विदेश संत समागम होता है

हजारों लाखों भक्तों मेला आवागमन होता है।


जुगों जुगों निभा रही संस्कृति भारत सुहात

चारों मठों पीठेश्वर अखाड़ों अधिश्वरआते हैं।


कोटि कोटि देवी देवता संगम आधिस्ठाते हैं

परम विहंगम दृश्य गोचर संगम है आज।


नागा जिसने हर मोह त्यागा सगंम नहायेंगे

संतों संग धर्माधिकारी डुबकी प्रथम लगाएँगे।


आदि अनादि प्रयागराज बना तीर्थों सरताज,

चलो-चलो सब यह अवसर न चूक जाना है।


बूढ़े, जवान, बच्चे, माताओं कुम्भ कूच कर जाना है

बड़ा भाग्य आया दिव्य लोक देवता भी पछताना है।


कर स्नान कुम्भ संगम पाप मिटाओ महाराज।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama