कुछ अच्छे लोग
कुछ अच्छे लोग
जो यंत्र बनाते हैं
यंत्र चलाते हैं
मशीन बनाते हैं
मशीन चलाते हैं
रेल बनाते हैं
रेल चलाते हैं
जहाज बनाते हैं
जहाज चलाते हैं
सबको पढ़ाते हैं
सबको घुमाते हैं
सबको हंसाते हैं
जीवन को सुखी बनाते हैं
पर क्या कोई मानेगा कि
वो देश चलाते हैं ?
बाकी सब समझदार हैं
वही कुछ अच्छे लोग !
