STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Abstract Drama Action

4  

JAYANTA TOPADAR

Abstract Drama Action

सावधान...!!!

सावधान...!!!

1 min
6

अपने मतलब के लिए

आपके आगे-पीछे

दौड़ते फिरनेवाले लोग

अक्सर मुखौटों के पीछे

अपना असली चेहरा छुपाकर

एक नकली चेहरा दिखाया करते हैं

और आपको बेशक़

बेवकूफ बनाया करते हैं...!

सावधान!!!


वो लोग आदतन

बहुत ही स्वार्थी एवं

मतलबी हुआ करते हैं।

क्या आप

उन्हें पहचानते हैं?

अगर नहीं,

तो उन्हें जल्द पहचान लीजिए

और हमेशा के लिए

उनसे 'तौबा' कीजिए!


आपको कभी

पता भी नहीं चलेगा कि

कब वो आपको

अंदर-ही-अंदर 

दीमक की तरह

चट जाएंगे...!

सावधान!!!


ये दुनिया एक

साप्ताहिक मेला-सरीखा है,

जहाँ कई लोग

अपने-अपने मक़सद से

आवाजाही किया करते हैं...

और अपना

काम खत्म होते ही

मुँह फेरकर

अपने-अपने रास्ते

निकल पड़ते हैं...।


क्या आपको कुछ

अजीबोगरीब नहीं लगता

कि आखिर क्यों

यहाँ लोग 'सिर्फ'

अपने स्वार्थ सिद्धि हेतु

अपनी ही धुन में

चला करते हैं...?


जी हाँ, आपके लिए ये जानकारी

बहुत ज़रूरी है कि

आप अपने आसपास

घुमने-फिरनेवाले ऐसे

स्वार्थी 'तत्वों' को

धकेल कर 

आगे निकल जाने का

सतत प्रयास करें,

वरना वो

आपको एक कमज़ोर 'जड़'-सा

उखाड़ कर फेंक दिया करेंगे...!


इसलिए आप कतई

'ऐसे' मुखौटेधारी लोगों से

नाता न जोड़ें!

सावधान...!!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract