STORYMIRROR

शिवांश पाराशर "राही"

Abstract Inspirational

4  

शिवांश पाराशर "राही"

Abstract Inspirational

पी पीला कर चले गए !

पी पीला कर चले गए !

1 min
247

महफ़िल में आये थे जो मेहमान पी-पिलाकर चले गए, 

कुछ ने सुनी ग़म-ए-दास्ताँ और मुस्कुराकर चले गए ll

 

हम दिल को समझाते रहे के शायद उसने देखा ही नहीं, 

दिल तो तब टूटा, जब कि वो हाथ मिलाकर चले गए ll

  

इस तरह से कभी तो न थे रिश्ते, बीच हमारे उनके, 

होगी कोई बात जो बस मिल-मिलाकर चले गए ll

 

थोड़ी देर ठहरते तो मेरे मरने का यकीं हो जाता, 

जल्दी में थे शायद, बस ज़हर पिलाकर चले गए ll

 

अंदाजा तो उन्हें था के कोई तूफान आने वाला है, 

कल आए थे घर मेरे चराग सारे बुझाकर चले गए ll

 

हमसफ़र बनके मेरे, जो आए थे साथ-साथ,

वो मेरे अपने ही मुझको जलाकर चले गए ll 

:- शिवांश पाराशर "राही"✍️






Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract