STORYMIRROR

Dr.SAGHEER AHMAD SIDDIQUI डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी

Romance Action

4  

Dr.SAGHEER AHMAD SIDDIQUI डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी

Romance Action

मेरा जीवन, मेरी सांसे सारा

मेरा जीवन, मेरी सांसे सारा

1 min
10

मेरा जीवन, मेरी सांसे सारा तोहफा तेरे नाम।

मौसम की रंगीन मिज़ाजी, पछुवा पुरवा तेरे नाम।


 सुर्ख गुलाबों का गुलदस्ता आ जा तुझको पेश करूं।

सारी बगिया सारा बगीचा सारा दरीचा तेरे नाम।


फूलों की खुशबू, चांद, चांदनी, बहती रातें, तेरी बात।

तुझ से मिलन का हर एक लम्हा, सारा वसीला तेरे नाम।


शाम में अवध और सुबहे बनारस जैसे मन को भाता है।

सुबह सवेरे पहली रश्मि पहला उजाला तेरे नाम।


बर्गे गुल से होंट तुम्हारे, हिरनी जैसी आंखें हैं।

झील में खिलता फूल कमल का तेरे नाम।


तेरी यादें तेरी बातें ला महदूद समंदर है।

चाहत का इकलौता जजीरा तेरे नाम।


तेरे साथ गुजारे जितने सारे मंज़र अच्छे है।

सारे मंज़र उनका जलवा तेरे नाम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance