STORYMIRROR

Saroj Garg

Action

4  

Saroj Garg

Action

आगे कदम बढ़ाओ

आगे कदम बढ़ाओ

1 min
30

आधार छंद -अतिमाय (विषम मात्रिक)

यति-12,13,12, 15-कुल मात्रा-52

पदांत 212

सृजन शब्द -आगे कदम बढाओ


आगे कदम बढ़ाओ, देश हमारी जान है। 

गीत खुशी के गाओ ,यही तो हमारी शान है ।।


जाति -पाति से हटके ,सोचो ऊपर शान से ।

सभी भारत संतान ,प्रीत रीत की पहचान से ।।


भारत के वीरों की, चमक रही अब शान है। 

आन न जाने देंगे, ऐसी भारत की जान है ।।


पराक्रमी जब अपने ,भारत वीर जवान हैं। 

दीप जलाओ पथ में, ऐसे ही वीर महान हैं।।


वीर सपूतों जागो ,मंजिल की जब चाह हो ।

कदम बढ़ाओ आगे, बढ़ना तेरी फिर राह हो ।।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action