कठपुतली
कठपुतली
जन तंत्र में,
जनाधिकार से,
जनता, के लिए बनाए गए
सत्ताधारी
सरकार चलाने के लिए,
चाईनीज सत्यवादी,
का सहारा लिए,
जनाधिकार का करते,
दुरूपयोग,
सफेदपोश पहन कर,
मन में,
कपट का भाव लिए
भ्रष्टाचार,
व्यभिचार,
दुष्टाचार,
दुराचार,
सबके संग रहकर
सिस्टम करते भंग
जनता के अधिकारों को
अधिग्रहण कर जन को
कठपुतली की तरह
नचाकर,
अपना कार्यकाल,
समाप्त कर फिर
मतदान के दौरान
सतर्कता लोभी
जनता के सामने
कठपुतली बन नाचते
सरकार में आते ही
जन को पुनः
कठपुतली बनाते।
