STORYMIRROR

Anil Jaswal

Action

3  

Anil Jaswal

Action

कसरत हर रोज, शरीर सुडौल।

कसरत हर रोज, शरीर सुडौल।

1 min
191

मोटापा है,

बीमारी का घर,

मधुमेह को निमंत्रण,

जिससे होती,

शरीर की,

प्रतिरोधक शक्ति कमजोर,

चारों तरफ से,

बीमारियों का होता आक्रमण,

कई बार,

आ जाती मौत को दावत।


इसलिए अगर पाना चाहते,

इन सबसे छुटकारा,

तो हर रोज करें कसरत,

अपनी फालतू की चर्बी को घटाएं,

भार पर करें नियंत्रण,

मधुमेह से हो स्वतंत्र,

 शरीर बनेगा सुडौल,

और शक्तिशाली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action